अगस्त 5, 2024 4:37 अपराह्न

printer

मानसून की सक्रियता से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है

मानसून की सक्रियता से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है। इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान कटिहार के मंसाही में सबसे अधिक पंचानवें मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

 

वहीं, पूर्णिया के बनमनखी में एकसठ दशमलव दो, भभुआ के अधवारा में अंठावन दशमलव आठ, औरंगाबाद के कुटुंबा  में  सैंतालीस दशमलव छह और बांका में तैंतालीस मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।