मानसून अवधि में साफ-सफाई और डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर शहरी विकास विभाग के निदेशक ने राज्य के सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में दो बार भ्रमण कर आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल डेंगू के अधिक मामले सामने आने के कारण इस बार सरकार अभी से डेंगू-मलेरिया के मामलों पर नज़र बनाए हुए है।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 3:37 अपराह्न
मानसून अवधि में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार गंभीर
