मानसूनकाल को देखते हुए पिथौरागढ़ जिले में आपदा से संबंधित सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही सभी को मुख्यालय ना छोड़ने और फोन को हर समय सुचारू अवस्था में रखने को कहा गया है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मानसून काल के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। भूस्खलन प्रभावित सड़कों पर मलबा हटाने की मशीन तैनात करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में भूस्खलन की दृष्टि से अनेक गांव अति संवेदनशील गांव है जिनके विस्थापन की कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है।