इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला में नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गनाइज़ेशन (एनएमओ) द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 81 मेडिकल छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। एनएमओ की ओर से डॉ. अतुल, डॉ. भरत भूषण और डॉ. महेंद्र के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही, विद्यार्थी कार्यकर्ताओं आयुषी, अखिल, कमल, अभिषेक, दीपांश, राजेंद्र और हरिकृष्ण ने भी इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनएमओ के राज्य संयोजक, डॉ. अतुल सांख्यान ने छात्रों की सराहना की और रक्तदान को मानव सेवा का सर्वाेच्च कार्य बताया। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रक्तदान के महत्व को समझाना और समाज सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना था।
आईजीएमसी शिमला की ब्लड बैंक टीम ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया और शिविर के दौरान सुरक्षा व स्वच्छता के सभी मानकों का पालन किया गया। शिविर के आयोजन में एनएमओ शिमला के अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता की अहम भूमिका रही। उन्होंने आईजीएमसी प्रशासन और सभी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।