मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 8:26 अपराह्न

printer

मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने एक स्वयंसेवी संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने एक स्वयंसेवी संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि इसके तहत संस्था की मदद से थर्मल ड्रोन उपलब्ध कराये जायेंगे और साथ ही स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी।

गुड़गांव की संस्था एम टेक फाउंडेशन के साथ एमओयू किया गया। जिसके अंतर्गत पहले चरण में जो वन चौकी स्थित हैं। वहां पर सोलर लाइट लगाई जाएगी तथा पूरे देश से पन्द्रह स्टूडेंट का एक वालंटियर तैयार किया जाएगा। उसकी ट्रेनिंग नवम्बर माह में कराई जाएगी।

उधर, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये दुधवा कर्तिनया घाट और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नेचर गाइड तैनात किये जायेंगे। इसके लिये उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड विशेश रणनीति तैयार कर रहा हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला