मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 4:00 अपराह्न

printer

मानव कल्याण सेवा समिति के द्वारा नगर निगम शिमला के अंतर्गत वार्ड 21 ढली , माध्यमिक पाठशाला ब्लू बैल्स संजौली में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर 

हिमाचल प्रदेश सरकार  के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग  द्वारा वित्त पोषित और मानव कल्याण सेवा समिति  चौपाल जिला शिमला  द्वारा संचालित  CPLI योजना के अंतर्गत व विशेष तौर पर नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में आज दिनांक 26 मार्च 2024 को माध्यमिक पाठशाला ब्लू बैल्स संजौली में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें 10 से 18 वर्ष के किशोरों ने भाग लिया। 

मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित  CPLI योजना के एरिया कॉर्डिनेटर श्री दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी कि पिछले लगभग एक माह से  नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले सभी 34 वार्ड में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी कड़ी में आज संजौली स्कूल के बच्चों को इस विषय पर जानकारी प्रदान की गई । 

CPLI योजना के एरिया कोऑर्डिनेटर श्री दीपक सुंदरियाल ने किशोरों को नशे की लत से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि ये जरूरी नही है कि कोई केवल मजे या आनंद के लिए या जिज्ञासावश नशे की लत में पड़ जाए कई मर्तबा केवल जीवन के किसी क्षेत्र में अच्छा परफॉर्म करनें की इच्छा से अनजानें में हम नशे में फस जातें हैं।  हमें नशे के सभी कारणों पर चर्चा करनें की आवश्यकता है ।