मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 8:27 पूर्वाह्न

printer

मानवीय सहायता के रूप में म्‍यांमा को भारत ने भेजा 2200 टन चावल

भारत ने मानवीय सहायता के रूप में म्‍यांमा को 2200 मीट्रिक टन चावल भेजा है। विदेश मंत्रालाय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि भारत अपनी एक्‍ट ईस्‍ट और पडोसी प्रथम जैसी नीतियों के साथ म्यांमा के लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

 

म्यांमा बारूदी सुरंगों से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है। इससे म्यांमा में केवल वर्ष 2023 में ही 1 हजार 52 लोगों की जान गई है, जो किसी भी अन्य देश से अधिक है। हताहतों में 20 प्रतिशत से अधिक बच्‍चे शामिल हैं।