उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि महाकवि कालिदास की अमर कृतियां मानवीय भावों को अद्भुत रूप से प्रदर्शित करती हैं और मानवीय मूल्य के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत है। उप राष्ट्रपति ने कल उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारंभ समारोह में कहा कि महाकवि कालिदास की रचनाओं में मानव तथा प्रकृति के बीच अद्भुत एवं अटूट संबंध देखने को मिलता है।
मेघदूतम जैसी उनकी कालजयी रचनाओं से प्रेरणा लेकर हमें अपनी पृथ्वी को बचाना होगा। पर्यावरण-संरक्षण, जलवायु-संरक्षण की दिशा में गंभीरता से प्रयास करने होंगे, क्योंकि रहने के लिए कोई दूसरी पृथ्वी उपलब्ध नहीं है। महाकवि कालिदास ने अपनी रचनाओं में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है जो सदैव प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि भारत ने दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया। भारत ने दुनिया को योग दिया। उपराष्ट्रपति ने समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों को राष्ट्रीय कालिदास सम्मान अलंकरण से सम्मानित भी किया।