उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सहायक अध्यापक (एलटी) के अंतर मंडलीय स्थानांतरण दस दिन के भीतर कर दिए जाएंगे। इनमें कुमाऊं मंडल से 223 और गढ़वाल मंडल से 173 शिक्षक शामिल हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। देहरादून में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विभागीय बैठक में विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति में वरिष्ठता विवाद को दूर करने के लिए शासन स्तर पर चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट विद्यालयी शिक्षा सचिव को सौपेंगी। बैठक के दौरान डॉक्टर रावत ने विभागीय अधिकारियों को अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश भी दिए।