माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त 851 पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। शिक्षकों की भर्ती वर्ष 2020 की मेरिट लिस्ट के आधार पर की जायेगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मुहैया करना है जिसके तहत सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के तहत प्रवक्ता संवर्ग में 851 और अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। इन अतिथि शिक्षकों को शीघ्र ही प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में तैनाती दी जायेगी। शिक्षामंत्री ने बताया कि इन अतिथि शिक्षकों की भर्ती केवल प्रवक्ता कैडर के अंतर्गत गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के रिक्त पदों के सापेक्ष होगी।
Site Admin | सितम्बर 2, 2024 1:54 अपराह्न
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त 851 पदों पर अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति