अमरीका की सेना ने पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में मादक पदार्थ ले जा रही वेनेजुएला की नौका पर हमला किया है। हमले में नौका में सवार तीन लोग मारे गए। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया में लिखा कि अमरीका के सैन्य बलों ने उनके आदेश पर दूसरी बार अत्यधिक हिंसक मादक पदार्थों के तस्करों और आतंकवादियों पर हमले किए। श्री ट्रम्प ने कहा कि ये तस्कर अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिये खतरा पैदा कर रहे हैं। वेनेजुएला ने अमरीकी हमले पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
दो सितंबर को भी कथित तौर पर मादक पदार्थ ले जा रही वेनेजुएला की नौका पर अमरीका के हमले में 11 लोग मारे गए थे। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने अमरीका पर उनके देश में तख्ता पलटने की साजिश के लिए हमले करने का आरोप लगाया था।