जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने कहा है कि मादक पदार्थों का व्यापार बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को केन्द्रशासित प्रदेश में इस समस्या से प्रभावी रूप से निपटने की आवश्यकता है। श्री स्वैन ने आज जम्मू के चन्नी-हिमत में नशा मुक्ति और मानसिक पुनर्वास केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के अन्तर्गत संपत्तियां जब्त करके डीलर और आपूर्तिकर्ताओं पर शिकंजा कसेगी। श्री स्वैन ने कहा कि मादक पदार्थों की मांग करने वालों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।