वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कहा कि मात्र एक दशक में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण-डीबीटी में नब्बे गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुश्री सीतारामन ने कहा कि वर्ष 2014 में 7 हजार करोड़ से अधिक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह बढ़कर 6 लाख 83 हजार करोड हो गया है। एक अन्य पोस्ट में सुश्री सीतारामन ने कहा कि भारत वास्तविक समय के भुगतान में भी दुनिया में सबसे आगे है क्योंकि 2024-25 में 260 लाख करोड रुपये से अधिक के लेनदेन संसाधित किए गए थे। उन्होंने कहा कि सालाना लगभग 18,600 करोड़ लेनदेन किए जा रहे हैं।
Site Admin | जून 12, 2025 12:03 अपराह्न
मात्र एक दशक में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण में 90 गुना से अधिक की वृद्धि हुई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन
