मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 7:28 अपराह्न

printer

माणा गांव के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 57 श्रमिक, 16 को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया

 

चमोली जिले के सीमावर्ती माणा गांव के पास आज हिमस्खलन की चपेट में आए 57 श्रमिकों में से 16 को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि  शेष श्रमिकों की खोज के लिए आईटीबीपी, सेना, बीआरओ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई हैं। हालांकि खराब मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है। हादसे के दौरान सीमा सड़क संगठन- बीआरओ के श्रमिक सड़क संबंधी कार्य कर रहे थे।
 
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने कहा कि हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता है।
 
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित आपदा परिचालन केंद्र से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बीआरओ के कमांडेंट के अनुसार एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है। दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। मौसम में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा। एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, बीआरओ और सेना के साथ समन्वय किया जा रहा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला