उत्तरकाशी जिले के रामलीला मैदान में पौराणिक माघ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला पंचायत की ओर से दुकानों के निर्माण सहित विभिन्न क्रियाकलापों के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस वर्ष भी माघ मेले के अवसर पर जिले की देव डोलियों के संगम के साथ प्रदेश की पारंपरिक विरासत देखने को मिलेगी।
हालांकि इस वर्ष मेला 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ही आयोजित होगा। निकाय चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त शर्तों के साथ इसकी अनुमति दी है।