फ़रवरी 12, 2025 6:42 अपराह्न

printer

माघ पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान किया

माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के हर-की पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन कर दान-पुण्य किया। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

 

इसलिए माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। वहीं स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।