अगस्त 29, 2024 8:52 अपराह्न

printer

माओवाद प्रभावित जिलों में कमजोर परिवारों के बच्चों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित जिलों में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को तकनीकी और व्यावसायिक उच्च शिक्षा के लिए ’मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना’ के तहत ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इस योजना के तहत माओवाद प्रभावित बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, सुकमा, कोंडागांव और बलरामपुर जिले के विद्यार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। अन्य जिलों के विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पैंतीस तकनीकी और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। 

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला