माओवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के आत्मसमर्पित माओवादी लिवरु उर्फ दिवाकर ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉल कर दिवाकर से बात की और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने अन्य माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आव्हान किया।
गौरतलब है कि पूर्व माओवादी लिवरु उर्फ दिवाकर पर चौदह लाख रूपये और उनकी पत्नी पर आठ लाख रूपये का इनाम घोषित था। सत्रह वर्षों तक माओवादी संगठन से जुड़े रहने के बाद इस दंपत्ति ने आत्मसमर्पण किया था।
Site Admin | मई 18, 2024 8:39 अपराह्न
माओवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर लिवरु उर्फ दिवाकर ने दसवीं की परीक्षा पास की
