अगस्त 4, 2024 9:31 अपराह्न

printer

माओवादी गतिविधियों और भारी बारिश के चलते किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली यात्री ट्रेन आगामी 8 अगस्त तक किरंदुल नहीं जाएंगी

छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों और भारी बारिश के चलते किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली यात्री ट्रेन आगामी 8 अगस्त तक किरंदुल नहीं जाएंगी। इस ट्रेन का संचालन दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच ही किया जाएगा। इस दौरान नाइट एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर का परिवहन बाधित रहेगा। एनएमडीसी के चेक डैम के बांध टूटने की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी आठ अगस्त के बाद से ही इस मार्ग पर आवागमन शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।