माओवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए पश्चिमी सिंहभूम जिले में छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जोगीभट्टा में टीम छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। माओवादी नेता मिसिर बेसरा और उनके अन्य सहयोगियों को मिलने वाली फंडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि माओवादियों द्वारा जिन माध्यमों से लेवी वसूली जाती है, उनकी जानकारी जुटाकर एनआईए ने यह कार्रवाई की है।
Site Admin | जून 27, 2024 5:10 अपराह्न
माओवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए की पश्चिमी सिंहभूम जिले में छापेमारी जारी
