देश में भीषण गर्मी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोगों से गर्मी से बचाव के लिए पानी और तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कई जगहों से गर्मी बढ़ने की खबरें आ रही हैं। डॉ मांडविया ने लोगों से यह भी अपील की कि यदि आवश्यक न हो तो वे अपने घरों से बाहर न निकलें।