पश्चिम निमाड़ के खरगौन जिले के ऐतिहासिक एवं गौरवशाली प्रसिद्ध पर्यटन स्थल महेश्वर में लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जयंती पर कार्तिक पूर्णिमा से ‘निमाड़ उत्सव’ का आयोजन होगा। यह 15 नवम्बर से 17 नवम्बर 2024 तक होगा। नवम्बर में आयोजित तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव में प्रतिदिन सायं 07 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन प्रातः 8ः30 बजे से नर्मदा रिसोर्ट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन होगा। तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का शुभारंभ 15 नवंबर को उज्जैन के दिनेश शर्मा एवं सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक सुदेश भोसले द्वारा मां नर्मदा की सांगीतिक आरती के साथ होगा। इस दौरान सांयकाल में सुगम संगीत की प्रस्तुति मुम्बई के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक एवं उनके साथियों द्वारा दी जाएगी।
16 नवंबर को सायं 07 बजे निमाड़ी गायन अंतर्गत “लोककण्ठ“ की प्रस्तुति मनीषा शास्त्री, राखी बांके, सोनाली ढाकसे, विकास शुक्ला एवं साथी कलाकारों द्वारा दी जाएगी। इस दौरान गणगौर, करमा, छाऊ, भांगड़ा और मलवाई गिद्दा सहित नृत्य की विविध प्रस्तुतियों का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया जाएगा।