महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमपुर गांव में इंडी गठबंधन से जुड़े पंचायत एवं प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। इसमें राजमहल लोकसभा सीट के प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत पक्की करने को लेकर रणनीति एवं कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद सह राजमहल प्रत्याशी विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मराण्डी सहित कांग्रेस, झामुमो और राजद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में गठबंधन प्रत्याशी विजय हासदा ने एसटी एससी आरक्षण एवं संविधान को खत्म करने की केंद्र सरकार एवं भाजपा की नीतियों पर जमकर हमला बोला एवं कार्यकर्ताओं से जोरशोर से चुनाव करने की अपील की।