मस्कट में महिला हॉकी जूनियर एशिया कप के फाइनल में आज भारत और चीन आमने-सामने होंगे। पूर्व विजेता भारत अपना खिताब बरकरार रखने की दमदार स्थिति में है। इससे पहले, चीन ने भारत को पूल मैच में दो-एक से हराया था।
चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष और भारत दूसरे स्थान पर था। कल, भारत ने जापान को तीन-एक से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। दीपिका को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे सेमीफाइनल में, चीन ने दक्षिण कोरिया को चार-एक से हराकर फाइनल में जगह बनाई।