महिला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप के फाइनल में कल ओडिशा का मुकाबला पंजाब से होगा। सेमीफाइनल में पंजाब ने हरियाणा को तीन-दो से हराया और ओडिशा ने आज चेन्नई में मेजबान तमिलनाडु को चार-एक से हराया। महिला वर्ग में तमिलनाडु का सामना हरियाणा से होगा।
पुरुष वर्ग में फाइनल में कल तमिलनाडु का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। एक अन्य मुकाबले में चंडीगढ़ और ओडिशा भी आमने-सामने होंगे।