नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज राज्यसभा में एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में कहा कि 2026 तक तीन वर्षों के दौरान नमो ड्रोन दीदी केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराने को मंजूरी दी गई है।
मंत्रालय ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों के क्लस्टर स्तरीय संघ के पास ड्रोन हैं और वे कृषि क्षेत्रों में नैनो तथा डायमोनियम फॉस्फेट का छिड़काव करने के लिए ड्रोन उपलब्ध कराते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 15 हजार ड्रोन में से 500 ड्रोन, लीड फर्टिलाइजर कंपनियों द्वारा पहले खरीदे गए थे।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 56 निर्माताओं से 85 यूएएस मॉडल के लिए टाइप सर्टिफिकेट जारी किए हैं, जिनमें से 56 कृषि ड्रोन के लिए टाइप सर्टिफिकेट दिए गए।