दिसम्बर 8, 2025 6:11 अपराह्न

printer

महिला सशक्तिकरण के लिए UGC ने संस्थानों से छात्राओं और महिला कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम व सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- यूजीसी ने संस्थानों से छात्राओं और महिला कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम, सम्मेलन और सेमिनार आयोजित करने का अनुरोध किया है। एक बयान में आयोग ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप है, जिससे लैंगिक संवेदनशीलता, नेतृत्व विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। आयोग ने कहा कि उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना न केवल समानता का विषय है, बल्कि भारत की विकास गाथा को गति देने के लिए एक अनिवार्य रणनीति भी है। आयोग ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के योगदान को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता में महिलाओं के लिए एक सुलभ पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।