महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेटियों को सशक्त बनाने की वकालत चंबा जिला परिषद नीलम कुमारी ने सरकार से की है। चंबा जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि जहां आज हम परिवर्तन की बात कर रहे हैं तो ऐसे में बेटियों को बचपन से ही मार्शल आर्ट व योग का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हो।
नीलम कुमारी ने कहा कि जिला परिषद की तरफ से उन्होंने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की बेटियों को मार्शल आर्ट व योग की शिक्षा अनिवार्य करने की दिशा में एक प्रस्ताव रखा है जिसे सदन में पास किया जाएगा। वहीं उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार से भी पत्राचार किया है कि स्कूलों में मार्शल आर्ट व योगा का करीब तीन माह का कोर्स अनिवार्य किया जाए ताकि बेटियों को सशक्त बनाया जा सके।
नीलम ने हाल ही में कोलकाता में एक डॉक्टर बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की तथा कहा कि समाज में जब भी ऐसे घटनाएं घटित होती हैं तो उसके पीछे लंबी वजह होती है। यह चिंता का विषय है कि आज भी ऐसी सामाजिक कुरीतियों समाज में पनप रही हैं। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार प्रयास कर रही हैं तो समाज के अन्य वर्गों को भी ऐसी सामाजिक कुरीतियों के अंत के लिए एकजुट होकर विचार करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नीलम कुमारी ने चंबा में चल रही मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया तो वहीं उनसे यह आग्रह भी किया कि श्रद्धालु जो भी सामग्री साथ लेकर आएंगे उसे रास्ते में न फेंके तथा गंदगी न फैलाएं। प्रशासन से भी उम्मीद है कि वे भी इस दिशा में कदम उठाए तथा लोगों को इस दिशा में जागरूक करे ताकि हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे।