मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 7:21 अपराह्न

printer

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पौड़ी और रूद्रप्रयाग जिलों की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में पौड़ी और रूद्रप्रयाग जिलों की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान रुद्रप्रयाग जिले में 202 और पौड़ी जिले में 697 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।

 

इस अवसर पर श्रीमती आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद केवल रोजगार नहीं, बल्कि सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आंगनबाड़ी केंद्र हमारी योजना के सबसे आधारभूत स्तंभ हैं और इन कार्यकत्रियों की भूमिका मातृ व शिशु स्वास्थ्य, पोषण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होती है।

 

उन्होंने कहा कि विभाग में उच्च शिक्षित बेटियां जुड़ रही हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं। श्रीमती आर्या ने सभी नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को बधाई देते हुए उनसे संवेदनशीलता, समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला