मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2025 7:47 अपराह्न

printer

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार 330 आंगनवाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों यानी 7 हजार 52 पदों पर भर्ती की गई है।

 

उन्होंने कहा कि आज देहरादून जिले में 17 कार्यकत्रियों और 195 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। जल्द ही अन्य सभी जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। श्रीमती आर्या ने कहा कि विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के रूप में उच्च शिक्षित बालिकाएं और महिलाएं आ रही हैं, जिससे निश्चित रूप से विभाग की कार्य क्षमता और कुशलता में बढ़ोतरी होगी।