जॉर्जिया के बाटुमी में महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल में आज भारत की ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी और अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख टाइब्रेकर में उतरेंगी। फाइनल में दोनों के बीच पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे, जिसके कारण विजेता का निर्णय टाईब्रेकर के जरिए किया जा रहा है। टाईब्रेकर भारतीय समयनुसार दोपहर एक बजकर तीस मिनट से शुरू होंगे।
टाईब्रेकर में दस-दस मिनट के दो रैपिड मैच होंगे। रैपिड में भी अंक बराबर रहते हैं तो पांच मिनट के दो मैच और खेले जाऐंगे। इसके बाद भी अगर मुकाबला ड्रॉ रहता है तो तीन-तीन मिनट के दो ब्लिट्ज मैच खेले जायेंगे।