महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा। यह मैच नवी मुंबई में दोपहर 3 बजे शुरू होगा।कल खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरु ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया।
महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के सभी मैच दो स्थानों- नवी मुंबई स्थित डॉ. डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी और वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। नवी मुंबई में मैचों के समापन के बाद वडोदरा में प्लेऑफ सहित शेष 11 मैच खेले जाएंगे।