मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 2:22 अपराह्न

printer

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में आज मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के अंतिम लीग मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई यह मुकाबला जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। मुम्‍बई इस समय दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। दोनों टीमें 10 अंकों की बराबरी पर हैं। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली अंक तालिका में सबसे ऊपर है। अगर मुंबई हार जाती है, तो बृहस्‍पतिवार को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स के साथ खेलेगी। पिछले विजेता बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।