मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 9, 2025 8:02 पूर्वाह्न

printer

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट: यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 12 रन से हराया

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल लखनऊ में यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 12 रन से हरा दिया। इस हार से पिछली विजेता टीम बेंगलुरू प्रतियोगिता से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। यूपी वारियर्स पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

 

यूपी वैरियर्स के 226 रन के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु की टीम 19 ओवर और तीन गेंद में 213 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ऋचा घोष ने 69 जबकि स्नेह राणा ने 26 रन की तेज पारी खेली। यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन और कप्तान दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। कल मुंबई में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जायंट्स से होगा।