दिसम्बर 16, 2024 4:35 अपराह्न

printer

महिला प्रीमियर लीग के लिए प्रउत्तराखंड की तीन खिलाड़ी का चयन

बंगलूरू में महिला प्रीमियर लीग के लिए हुए मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन महिला खिलाड़ियों को वूमेन प्रीमियर लीग के लिए खरीदा गया, जबकि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एकता बिष्ट को रिटेन किया गया है। रॉयल चैलेंजर बंगलूरू ने बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को टीम में स्थान दिया है।

 

वहीं, देहरादून की नंदिनी और टिहरी की राघवी को भी वूमेन प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल ने अपना हिस्सा बनाया है।