महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में कल रात शारजाह में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में आठ के नुकसान पर 151 रन बनाए। 152 रन के लक्ष्य के जबाव में भारत नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना सका। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 54 और दीप्ति शर्मा ने 29 बनाए। ऑस्ट्रेलिया की और ऐनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलीनिक्स ने दो-दो विकेट, जबकि मैगन स्कट और एश्ली ग्राडनर ने ने एक-एक विकेट हासिल किया। सोफी मोलीनिक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की ओर से रेनूका ठाकुर सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट जबकि पूजा वस्त्राकर, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके बाद भारत के सेमीफाइनल की दौड में बने रहने की उम्मीद अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीतता है तो भारत सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लेगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम साढे सात बजे शुरू होगा।
इससे पहले, कल शाम ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले इंग्लैंड ने स्काटलैंड को दस विकेट से हरा दिया।