मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 1:38 अपराह्न

printer

महिला टी-20 विश्‍व कप: श्रीलंका को 82 रनों से हराकर भारत ने दर्ज की विश्‍व कप के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत

आईसीसी महिला टी-20 विश्‍व कप में कल रात दुबई में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से हराकर विश्‍व कप के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 77 गेंदो में 98 रन जोडे़। शैफाली ने 40 गेंदो पर 43 रन बनाए और स्‍मृति ने 38 गेंदो पर 50 रनों की पारी खेली। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदो में 52 रन बनाकर भारत को 172 रनों के मजबूत स्‍कोर तक पहुंचाया।  

   

173 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 90 रन बनाकर आल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से कविशा दिल्हारी ने सर्वाधिक 21 रन बनाये। भारत की ओर से गेंदबाजी में अरूंधती रेड्डी और आशा शोभना ने तीन-तीन विकेट हासिल किए तथा रेनूका सिंह ठाकुर ने दो विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

   

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ग्रुप ए में रन रेट के मामले में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड से ऊपर चली गई। इस हार के साथ ही श्रीलंका आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारत का अंतिम मुकाबला 13 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के साथ होगा।

    

ग्रुप-बी में आज बांग्‍लादेश का मुकाबला वेस्‍टइंडीज के साथ भारतीय समय अनुसार साढे़ सात बजे से शारजाह में खेला जायेगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला