आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत से वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट पर 103 रन बनाए।
उसकी ओर से कप्तान निगार सुल्ताना ने 44 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा रामहारैक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 43 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए स्टैफनी टेलर और मैथ्यूज ने केवल 7 ओवर और तीन गेंदों में 52 रन की मजबूत आरंभिक साझेदारी कर जीत की नींव रखी। वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गई है। तीन मैचों में यह उसकी दूसरी जीत है।
आज दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।