आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट के गुप-ए के मैच में आज दुबई में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। कल शारजाह में ग्रुप ‘बी’ के एक मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के एक कदम और करीब ला दिया है।
इस बीच, भारतीय महिला टीम के पास अपने ग्रुप में खेलने के लिए सिर्फ एक मैच बचा है। भारतीय टीम 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। अंतिम चार टीमों में अपना स्थान पक्का करने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। यदि भारत यह मैच हार जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने में उसे काफी मुश्किलें आ सकती हैं।