महिला टी-20 क्रिकेट श्रृंखला में कल रात ब्रिस्टल के काउंटी मैदान में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 24 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए।
अमनजोत कौर ने 40 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। जवाब में मेजबान टीम 7 विकेट पर केवल 157 रन ही बना सकी।
इस विजय के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की महिला टी-20 क्रिकेट श्रृंखला में दो- शून्य से बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का तीसरा मैच शुक्रवार को लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जायेगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 11 बजे शुरू होगा।