शारजाह में महिला ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए में, आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढे़ सात बजे से होगा। ग्रुप-बी में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुक़ाबला होगा। यह मैच दोपहर साढे़ तीन बजे से खेला जाएगा।
भारत, न्यूजीलैंड से एक मैच हार चुका है। इसलिए, सेमीफाइनल की दावेदारी के लिहाज से आज का मुक़ाबला भारत के लिए महत्वपूर्ण है। ग्रुप-ए में सेमीफाइनल में दूसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड और भारत दौड़ में हैं।
दोनों टीमों के पास चार-चार अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड, भारत से पीछे है। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका 6 अंक के साथ तालिका में पहले और वेस्टइंडीज़ 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।