अक्टूबर 7, 2024 7:52 पूर्वाह्न

printer

महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

दुबई में महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में भारत ने कल पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने 106 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की टीम निधा‍र्रित 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अरूंधती रेड्डी ने तीन विकेट लिये। जवाब में भारत ने 18 ओवर और 5 गेंद में 4 विकेट पर 108 रन बना कर मैच जीत लिया।

 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गईं। शैफाली वर्मा ने 32 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाए। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को श्रीलंका से और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। शारजाह में ग्रुप बी में आज इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे़ सात बजे शुरू होगा।