नवी मुम्बई में कल रात महिला टी-ट्वेंटी क्रिकेट में भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हरा दिया और श्रृंखला दो-एक से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए, जो अबतक का सर्वाधिक स्कोर है। स्मृति मंधाना ने 77 और ऋचा घोष ने 54 रन का योगदान किया। ऋचा घोष ने केवल 18 गेंद में पचास रन बनाकर महिला टी-ट्वेंटी में सबसे तेज अर्घशतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 9 विकेट पर 157 रन पर सिमट गई। राधा यादव ने चार विकेट लिए। ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच और स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरिज घोषित किया गया। वेस्टइंडीज के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के मैच इस महीने की 22, 24 और 27 तारीख को होंगे।