हॉकी में, महिला जूनियर एशिया कप के लिए आज भारत का मुकाबला ओमान के मस्कट में पूल-ए मैच में मलेशिया से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। पूल-बी मैच में चीनी ताइपे का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सवा छह बजे शुरू होगा।
इससे पहले, भारत ने कल बांग्लादेश पर 13-1 से जीत दर्ज की। कनिका सिवाच और दीपिका की की मदद से मुमताज खान ने चार गोल किए।
जूनियर एशिया कप, एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए एक क्वालिफाइंग इवेंट है। इस प्रतियोगिता की शीर्ष पांच टीमें हॉकी विश्व कप में अपनी जगह बनाएंगी।