मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 8:00 पूर्वाह्न

printer

महिला जूनियर एशिया कप हॉकी: भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की

ओमान की राजधानी मस्कत में कल रात महिलाओं की जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 13-1 के विशाल अंतर से विजय प्राप्त की। भारत की ओर से मुमताज खान ने 4 बेहतरीन गोल किए। वहीं, कनिका सिवाच और दीपिका की हैट्रिक की मदद से भारत ने बांग्लादेश की रक्षापंक्ति पर लगातार बढ़त बनाने की रणनीति कायम रखी। इस जीत में भारत की मनीषा, ब्यूटी डुंगडुंग और उप कप्तान साक्षी राणा का भी अहम योगदान रहा।

 

अपने ग्रुप में भारत का अगला मुकाबला आज मलेशिया से होगा। ये मैच रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम खिताब पर कब्जा बरकरार रखने और अगले साल चिली के सैंटियागो में होने वाली जूनियर विश्व कप प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश करने का प्रयास करेगी।

 

जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले रही हैं। पूर्व विजेता भारतीय टीम को चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें हैं। जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के जरिए ये टीमें अगले वर्ष चिली में होनेवाली जूनियर हॉकी विश्व कप स्पर्धा के लिए क्‍वालिफाई करेंगी। इस प्रतियोगिता की शीर्ष पांच टीमें विश्व कप में खेलने के लिए क्‍वालिफाई करेंगी।