दिसम्बर 28, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

महिला क्रिकेट: भारत-श्रीलंका के बीच चौथा टी-20 मैच आज, शाम 7 बजे से शुरू होगा मुकाबला

महिला क्रिकेट में आज चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे केरल में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी में भारत 5 मैचों की श्रृंखला पहले ही 3-0 जीत चुका है।

श्रृंखला का पांचवां मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

शुक्रवार के मैच में भारत ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराया था। इससे पहले विशाखापत्तनम में भारत ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दोनों मैच आसानी से जीते थे।

महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह श्रृंखला भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।