दिसम्बर 24, 2024 7:27 पूर्वाह्न

printer

महिला क्रिकेट: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा एकदिवसीय मैच आज

 
 
महिला क्रिकेट में तीन मैचों की आईसीसी चैंपियनशिप श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम का सामना आज वेस्‍टइंडीज से होगा। यह मैच वडोदरा के कोटाम्‍बी स्‍टेडियम में डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
 
इससे पहले रविवार को इसी स्‍टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 211 रनों से हराया था।
  
भारतीय टीम इससे पहले नवी मुंबई में अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 श्रृंखला में वेस्‍टइंडीज पर 2-1 से जीत दर्ज कर चुकी है। 
 
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया। मंधाना ने लगातार तीन अर्धशतक जमाए और द्विपक्षीय अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 श्रृंखला में किसी भारतीय महिला खिलाड़ी की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला