महिला क्रिकेट में, भारत ने तीन देशों की एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली है। कल भारतीय टीम ने कोलंबो में श्रीलंका को 97 रन से हराया। टूर्नामेंट की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवर में सात विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में, श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 116 रन बनाए और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। फिरकी गेंदबाज़ स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।