भारतीय महिला टीम ने कल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया। 228 रनों का पीछा करते हुए, न्यूजीलैंड की टीम 40 ओवर और 4 गेंद में 168 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने तीन विकेट और साइमा ठाकोर ने दो विकेट हासिल किये।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 44 ओवर और 3 गेंद में 227 रनों पर ऑल आउट हो गई। तेजल और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच पांचवें विकेट के लिए सर्वाधिक 61 रनों की साझेदारी हुई। तेजल हसबनीस ने 42 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।