आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप में, मौजूदा चैंपियन भारत आज कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप-ए मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा। मैच दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की और मंगलवार को मेजबान मलेशिया पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। भारत वर्तमान में दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर है, जिसका नेट रन रेट +9.148 है। भारत पहले ही सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई कर चुका है।